logo

जीरन में आए दिन हो रही है चोरियां

Neemuchhulchal (मुकेश अहिरवार की रिपोर्ट)✍️✍️ जीरन जयप्रकाश नगर वार्ड न. 15 में चोरों ने सूने मकान में चोरी कर मकान में सारा सामान चुराकर ले गए जिसकी शिकायत पुलिस थाने जीरन में दर्ज की गई और मकान में रखें कीमती सामान आभूषण रुपए गैस की टंकी और कपड़े सीमेंट के कट्टे और चोरों ने खाने का आटा तक चुरा ले गए उक्त बात टीना पति घनश्याम अहिरवार ने बताया की हम बाहर गए थे तभी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने हमारे घर का समान चुराकर लोग ले गए हैं जिसकी सूचना पुलिस थाने में दे दी गई है और हमें पूरा विश्वास है की चंद दिनों में पुलिस चोरों का पता लगाएगी और हमें न्याय दिलाएगी

Top