Neemuchhulchal (रिपोर्टर सत्यनारायण सुथार) ✍️✍️ अतिक्रमण की जद में फुटपाथ गायब, सड़क पर चलने की मजबूरी सिंगोली नगरीय क्षेत्र स्थित फुटपाथ आज अतिक्रमण मुक्त सत्यनारायण सुथार जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को सिंगोली नगर मे फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का अभियान तहसीलदार राजेश सोनी के नेतृत्व मे चला। नगर पंचायत क्षैत्र मे मुख्य बाजार के दोनो तरफ वाले फुटपाथ जिस पर व्यापारी अपनी दुकानो के सामान जमाकर रखते है उन्हे हटाया गया। साथ ही रोड किनारे लगने वाले हाथ थेले जिन पर फल फ्रूट और सब्जी के साथ अन्य सामान बेचने वाले थेलो को रोड किनारे से हटाया और आगे से रोड पर थेले नही लगाने के निर्देश दिए। तहसीलदार राजेश सोनी के नेतृत्व मे चले अतिक्रमण हटाओ अभियान मे पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद का अमला साथ रहा। सूचना के बाद भी सामान नही हटाने वाले लोगो के सामान को नगर परिषद अमले ने ट्रेक्टर मे भरकर तहसील कार्यालय मे डाला नगर मे आज चले अतिक्रमण हटाओ अभियान मे जिन व्यापारियो ने सूचना के बाद भी अपनी दुकान के बाहर रखे सामान को नही हटाया उनके सामान नगर परिषद के अमले ने ट्रेक्टर मे भरकर तहसील परिसर मे डाल दिया। आखिर प्रशासन को क्यो करना पड़ी सख्त कार्यवाही अतिक्रमण की जद में फुटपाथ गायब, सड़क पर चलने की मजबूरी सिंगोली शहर में फुटपाथ पर अतिक्रमण रहने के कारण आमजन परेशान था। फुटपाथ पर अस्थाई दुकानदारों का कब्जा है। अतिक्रमण के कारण फुटपाथ को ढूंढ पाना मुश्किल हो गया था। इस कारण राहगीरों को बीच सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा था। ऐसे में हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। खासकर शहर के नए बस स्टैंड व तिलिसवा चौराहा से पुराना बस स्टैंड , विवेकानन्द बाजार , पुरानी नगर पंचायत व पुरानी सब्जी मंडी व बापूबाजार तक नगर परिषद द्वारा निर्माण कराए फुटपाथ पर पूर्णरूपेण स्थानीय दुकानदारों एवं वेंडरों ने कब्जा कर रखा था। फुटपाथ पर अतिक्रमण इस कदर है कि पैदल चलने वालों को बीच सड़क पर होकर गुजरना पड़ रहा था। नगर का तिलिसवा चौराहा से पुरानी सब्जी मंडी तकसबसे व्यस्त इलाका माना जाता है। यहां सरकारी और कई निजी अस्पताल, कई बैंक, स्कूल और तहसील कार्यालय है। जंहा गाड़ी हो या पैदल यात्री दोनों को परिचालन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा