Neemuchhulchal ब्रेकिंग न्यूज़ मंदसौर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में खाईवाल द्वारा चलाया जा रहा है खुलेआम सट्टा व्यापार जहां यात्रियों के बैठने की जगह ही नहीं है वहां पर सट्टा खेलने वालों की भीड़ लगी रहती है सट्टा पर्ची लिखी जाती है और आसामाजिक लोग गाली गलौज करते हुए नजर आते हैं जिसके कारण यात्री प्रतीक्षालय में महिला यात्री वहां रुक नहीं पाती है मिली जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर खुलेआम किसी सट्टा खाई वाल के द्वारा वहां पर सट्टा पर्ची लिखी जा रही है लेकिन वहां पर प्रशासनिक व्यवस्था कुछ नजर नहीं आ रही है ना ही कोई रोक-टोक करने वाला है वैसे तो मंदसौर के खानपुरा क्षेत्र में पुरानी बस स्टैंड मंडी और इंडस्ट्रियल एरिया आदि जगहों पर गरीब मजदूर वर्ग की कमाई को यह सट्टा खाईवाल बर्बाद कर रहे हैं कहीं लोग सट्टे की वजह से अपनी दिनभर की मजदूरी गवा देते हैं जिससे उनके घर परिवार में महिलाएं और बच्चे परेशान होते हैं मंदसौर में जब इस तरह का खुले आम सट्टे का कारोबार किया जा रहा है तब इसे बात करने पर पता चला कि यह लोग पुलिस अधिकारियों से भी नहीं डरते हैं इनका कहना है कि पुलिस को भी बंदी देते हैं वहां भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है शासन प्रशासन मुक्त दशक बनकर देख रहा है लेकिन उन पर कार्रवाई करने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ कभी कबर छोटी-मोटी कार्रवाई कर इति श्री कर लेता है अब देखना यहां है कि क्या पुलिस अधीक्षक अनुराग सजनिया इस मामले को गंभीरता से लेकर सट्टे वाले कारोबारी पर कार्रवाई करेंगे आब देखना यह है मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री श्रीमान मोहन यादव क्या एक्शन लेते हैं