Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह) ✍️✍️ थाना गंगौह,थाना बिहारीगढ़,थाना सदर बाजार एवम थाना कुतुबशेर प्रभारियो की जबरदस्त कार्रवाई थाना गंगौह प्रभारी नावेन्द्र सिंह सिरोही की पुलिस टीम ने आज गौकशी करने वालो पर की बड़ी कार्रवाई,2,5 कुंतल गौमांश,गौवंश के अवशेष एवम गौकशी के उपकरणो के साथ दो गौकश गिरफ्तार,सूचना मिलते ही थाना गंगौह प्रभारी नावेन्द्र सिंह सिरोही भी अपनी टीम के साथ मोके पर* थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़े आईपीसी की धारा 457/380 में निरूद्ध दो शातिर वारंटी थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम की भी नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,105 ग्राम अवैध चरस के साथ नशा कारोबारी गिरफ्तार थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की भी दो वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार* एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई सहारनपुर थाना गंगौह की कमान सम्भालते ही शातिर अपराधियों पर तेज तर्रार कार्रवाई करने वाले थाना गंगौह प्रभारी नावेन्द्र सिंह सिरोही की पुलिस टीमों उपनिरीक्षक संदीप सिंह एवम उपेन्द्र राणा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से आज जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर गौकशो जमील पुत्र अब्दुल लतीफ एवम मोनीश पुत्र फईम दोनो ही निवासी कस्बा गंगौह को चेकिंग के दौरान एचपी पेट्रोल पम्प के पास स्थित तीतरों रोड कमेले से गिरफ्तार किया।जिनके पास से 2,5 कुंतल गोमांस, गौवंश के अवशेष पेर,सिर,अस्थिपंजर,खाल तथा गौकशी के उपकरण 2 छुरी,1 कुल्हाड़ी,1 सुआं,लकड़ी का गुटका एवम 3 प्लास्टिक की रस्सी की बरामद।घटना की सूचना मिलते ही थाना गंगौह प्रभारी नावेन्द्र सिंह सिरोही भी अपनी टीम के साथ थे मोके पर।गौकशो के पास भारी मात्रा में गौमांश,गौवंश के अवशेष एवम गौकशी के उपकरण देखते ही पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए।इसके अलावा *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विनित चौधरी ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से दो शातिर वारंटियों को काफी मशक्कत के बाद किया गिरफतार।जबकि थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जगपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक नशा कारोबारी मेहरबान पुत्र फजल निवासी खाताखेडी थाना मण्डी को 105 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर वारंटियों रितिक पुत्र सुभाष एवम रजत पुत्र देवीचंद दोनों ही निवासी जाटव नगर को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।