logo

महामाया भादवामाता का दिव्य मंदिर निर्माण: समाजसेवी अशोक अरोरा ने किया निर्माण कार्यों का जायजा

Neemuchhulchal (रिपोर्टर मुकेश राठौर) ✍️✍️ छत स्तर तक पहुंचा मंदिर निर्माण, इंजीनियर व ठेकेदार को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से विश्व विख्यात चमत्कारिक आरोग्यधाम भादवामाता में दिव्य और अनूठा मंदिर निर्माण तेजी से जारी है। प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा गृभगृह के सामने सभामंडप, शिव मंदिर सहित कई निर्माण कार्य करवाए जा रहे है। शुक्रवार को समाजसेवी अरोरा ने निर्माण कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने ठेकेदार और इंजीनियम को निर्देश दिए कि मंदिर निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, मंदिर ऐसा बनें कि सदियों तक मंदिर का आकर्षण और मजबूती बनी रहे और आने वाली पीढी दिव्य मंदिर के निर्माण को याद करें। बीते करीब 8 महिने से महामाया भादवामाता का दिव्य मंदिर निर्माण जारी है। प्रशासन द्वारा तो मास्टर प्लॉन के तहत निर्माण करवाए ही जा रहे है साथ ही समाजसेवी भी बढचढकर हिस्सा ले रहे है। माताजी की प्रतिमा के सामने सभामंडप, बावडी, शिव मंदिर गर्भगृह, रंग मंडप, सभा मंडप, हवन कुंड, शिवजी का सभा मंडप, झरोखे सहित अन्य गृभगृह के विकास कार्य समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा करवाए जा रहे है, बाकी अन्य काम प्रशासन व अन्य के हाथों में है। समाजसेवी श्री अरोरा ने दिव्य मंदिर का नक्शा गुजरात की प्रसिद्ध आर्किटेक वर्षा बेन ने तैयार किया है। दिव्य मंदिर के लिए विशेष रूप से समाजसेवी श्री अरोरा ने ठेकेदार और इंजीनियर की नियुक्ति की है, जो लगातार निर्माण नजर रख रहे है। शुक्रवार को समाजसेवी श्री अरोरा की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में स्थित आस्था भवन में बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ममता खेडे, इंजीनियर और ठेकेदार सहित अन्य लोग मौजूद थे। बैठक में चर्चा हुई कि मंदिर निर्माण में दिव्यता कैसे प्रदान की जावे, क्या—क्या बेहतरीन कर सकते है। मंदिर निर्माण का कार्य साधारण नहीं है, युगों युगों तक मंदिर की दिव्यता बनी रहे, इस बात पर विशेष ध्यान रखकर मजबूती के साथ निर्माण किया जावे। वर्तमान में छत स्तर पर निर्माण पहुंच गया है, छत के बाद नक्कासी का काम शुरू होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सेठी, मूलचंद खींची, पंडित शांतिलाल शर्मा भादवामाता, इंजीनियर उत्सव जैन, पिंकू नागौरी सहित मंदिर निर्माण और संस्था से जुडे हुए पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Top