logo

जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चौहान की अध्‍यक्षता में साधारण सभा की बैठक संपन्न

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मुकेश राठौर) नीमच 2 फरवरी 2024 जिला पंचायत नीमच के अध्यक्ष श्री सज्‍जनसिंह चौहान ( की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में साधरण सभा की बैठक आयोजित की गई , बैठक में जल मिशन, लोक निर्माण विभाग, आदिम जाति कल्‍याण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, म‍हिला एवं बाल विकास, मत्‍स्‍य आदि विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला पंचायत सीईओ श्री गुरू प्रसाद ने पूर्व बैठक दिनांक 08 सित्‍म्‍बर 2023 के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के उपरान्‍त सदन में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बैठक में एजेण्‍डा अनुसार अपनी अपनी जानकारी प्रस्‍तुत की जाए, जल जीवन मिशन अंतर्गत गांधीसागर -2 समूह पेयजल जिले के 646 ग्राम शामिल है, इस योजना के पूर्ण होने पर नीमच जिले के 1.46 लाख ग्रामीण परिवारों समूह जल प्रदाय योजना से लाभांवित होगे।, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्‍जनसिंह चौहान ने निर्देश दिए कि जहॉ-जहॉ भी जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है उन गॉव में जो खुदाई का कार्य किया जा रहा है उसके बाद उसकी मरम्‍मत का कार्य भी गुणवत्‍ता पूर्ण हो, जहॉ मरम्‍मत कार्य पूर्ण हो गया है उसकी सूचि उपलब्‍ध करवाई जाए जिससे उसकी गुणवत्‍ता की जॉच विभाग प्रमुख के माध्‍यम से करवाई जाए,। शैतान बस्‍ती मनासा रोड् पर पोल गिरने पर निर्देश दिए गए कि जिले में ऐसी स्थिति पुन निर्मित न हो यदि कोई पोल क्षतिग्रस्‍त है तो उसे हटाया जाकर नवीन पोल लगाया जाए, पलसोड़ा से मेलकी मेवाड़ दलावदा से जमुनिया मार्ग का काम जल्दी पूर्ण करवाने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि तय समय पर समस्‍त कार्य पूर्ण करवाए जाए, पूर्व बैठक में निर्देश दिए जाने के बावजूद चीताखेडा में स्‍पीड ब्रेकर नही बनाए जाने पर नारजी जाहिर करते हुए पुन निर्देशित किया गया कि चीताखेडा, सावन, जवासा, बोरखेडी आदि ऐसे दुघर्टना संभावित क्षेत्र है वहॉ स्‍पीड ब्रेकर का निर्माण करवाया जाए, जीरन जलाशय का पट़टा निलामी जनआकोश को देखते हुए निलामी न किए जाने का निर्णय पारित किया गया, बैठक में आदिम जाति कल्‍याण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, म‍हिला एवं बाल विकास आदि की बिन्‍दुवार समीक्षा कर निर्देश दिए गए। बैठक में उपाध्यक्ष श्रीम‍ति जानीबाई शंभूलाल ,सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र पाटीदार, मनासा विघायक प्रतिनिधि श्री आनंदश्रीवास्‍तव, विघायक प्रतिनिधि नीमचश्री प्यारसिंह चुंडावत, नीमच जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा धनगर, जिला पंचायत सदस्‍यगण श्री तरूण बाहेती, श्रीमती मंजूबाई श्रीमती सुगना अहीर, श्रीमती धापूबाई, श्रीमती नख्‍खरादेवी कछावा, श्रीमती टीना दंडिग, तथा समस्‍त जिला अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Top