logo

रामपुरा क्षेत्र के गांधी सागर जलाशय में जल माफियाओ का आतंक

Neemuchhulchal ✍️✍️ (दशरथ माली की रिपोर्ट) चचोर। तहसील रामपुरा ।जिला नीमच। मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी झील गांधी सागर जलाशय जिसका बैक वाटर एरिया चचोर बलोदा दोनो घाट,गरोठ रामपुरा तहसील को जोड़ता है। जहां एक तरफ बलोदा तो वहीं दूसरी तरफ रामपुरा तहसील का लोटवास मगरा दोनों तरफ हजारों सवारी का आवागमन रोज रहता है पर गांधी सागर आरटीओ द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई । जहां आरटीओ ने 10 परमिट जारी कर रखे हैं उसके बावजूद भी यह पूरे परमिट न चला कर कुछ गिने चुने ही परमिट चलाते।जहां मोटर बोड मलिक अपने मन माफिक सवारी का ओवरलोड करके ले जाते हैं। उसके बावजूद भी एक से दो दर्जन तक मोटरसाइकिल ओवरलोड कर 30 से 40 सवारी का भारी भरकम वजन पानी के बीचो-बीच लेकर चलते हैं ।जब अचानक कोई घटना हो जाती है तो उनके पास ऐसा कोई बचाव सामग्री नहीं है । एकमात्र लाइव जैकेट बचाओ के साधन है वह भी इन्होंने बोर्ड के चारों तरफ दिखावे के लिऐ गिने-चुने ही बांध रखे हैं । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पास बहुत से मोटर बोड बिना लाइसेंस के अवैध चला रखे हैं ।इस और गांधी सागर आरटीओ ने आज तक कोई जानकारी नहीं निकली है अगर कल से कोई दुर्घटना होती है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा। मोटर बोट मलिक या संबंधित विभाग का आरटीओ। आइए देखते हैं इस वीडियो के माध्यम से की किस तरह लोगों की जान जोखिम में डालकर यह मोटर बोर्ड मलिक ओवरलोडिंग करके पानी के बीचों बीच चल रहे हैं इनके निर्धारित समय होने के बावजूद भी यह अपने मनमर्जी से मोटर बोर्ड को 1,से 1:३०घंटे तक सवारियो को बोट में ठुसते रहते हैं। और कुछ गरीब वर्ग के मोटर बोर्ड को यह अपने दबदबे में रखते हैं और उनको उनके निर्धारित समय पर मोटर बोर्ड नहीं चलाने देते हैं ।आखिर क्या वजह है। कुल मिलाकर मोटर बोर्ड मालिकों का आतंक इस तरह हावी हो गया है ।कि कोई नाम लेने को तैयार नहीं है और यह अपने मन माफिक तरीके से ओवरलोडिंग करके मोटर बोर्ड को चला रहे हैं।

Top