Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह)✍️✍️ उमरिया - कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने जिला स्तरीय वेटलैण्ड समिति के साथ सगरा मंदिर, मढीबाग, उमरार डेम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तालाबो के आस पास वेटलैण्ड भूमि को बचाने तथा जैव विविधिता को संरक्षित रखने हेतु समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की। सगरा तालाब के जीर्णाेध्दार हेतु श्रमदान एवं साफ सफाई के साथ ही तालाब के मेढो में विभिन्न प्रजाति के पौधों के वानस्पाातिक नाम लिखाने, तालाब में आने वाले लोगों के लिए पाथवे निर्माण तथा विश्राम की व्यवस्था करने, बच्चो के लिए झूला लगाने तथा पिकनिक स्पाट के रूप मे विकसित करने की रणनीति पर चर्चा की गई। इसी तरह उमरार डेम में पर्यटन को बढावा देने हेतु वोटिंग शुरू करने, खलेसरनाका के पास स्थित वेटलैण्ड के संरक्षण तथा जैव विविधता की गतिविधियां संचालित करनें का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी वन कुलदीप त्रिपाठी, प्राचार्य आदर्श महाविद्यालय डा अभय पाण्डेय, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला , मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, उपयंत्री श्री गुप्ता, पीओ मनरेगा ओपी श्रीवास, वाटशेड से श्री प्रजापति, वीरेंद्र गौतम, उपस्थित रहे।