logo

महाशिवरात्रि पर्व का पारंपरिक दस दिवसीय मेला भव्यता से लगाया जायेगा।

Neemuchhulchal ✍️✍️ कुकडेश्वर @मनोज खाबिया श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का महाशिवरात्रि पर लगने वाला पारंपरिक में दस दिवसीय मेला कुकडेश्वर में प्रतिवर्षानुसार इस बार भी लगाया जाएगा। मेला धार्मिक व्यवसाय कृषि और मनोरंजन के लिए आयोजित किया जाता है।नगर की आस्था और श्रद्धा के केंद्र राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण के तालाब परिसर में प्रतिवर्ष लगता आरहा है। उक्त मेले का आयोजन नगर परिषद द्वारा किया जाता है मेला सुव्यस्थित ढंग से लगे इसके लिए तैयारीयां युद्ध स्तर पर प्रारंभ की जाकर नगर परिषद द्वारा मेला समिति गठित कर वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद श्रीमती शांति बाई विजेश माली को मेला समिति अध्यक्ष बनाया गया। उक्त संबंध में महिला समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि विजेश माली ने बताया कि जन-जन की आस्था के केन्द्र श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के धार्मिक व्यावसायिक मेले को भव्यता दी जाने के लिए इस बार कोई कमी नहीं रखी जाएगी मेले में आए हुए व्यापारी को किसी प्रकार के असुविधा ना हो इसको पूरा ध्यान में रखकर इस तैयारीयां की जा रही है वैसे इस बार तालाब में पानी कम होने से पूरे तालाब परिसर में दुकान हेतु प्लाट काटे जाएंगे इसी के साथ मेले में आने वाले दार्शनिक और आमजन को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसकी भी पूरी तैयारी की जा रही है। मेला प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी से प्रारंभ होता है जो 10 दिनों तक चलता है इस बार मिला 8 मार्च से 17 मार्च तक लगेगा मेले में आने वाले सभी व्यापारियों से व्यवसाय हेतु मेले में प्लाट दिये जायेंगे और मेले में आने वालो के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Top