Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खबिया) मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गठित प्रस्फुटन समितियों की बैठक ज्ञान मंदिर हाई स्कूल परिसर में रखी गयी जिसमें महेंद्र पाल सिंह भाटी ब्लॉक समन्वयक, प्रहलाद धनगर भगवती प्रसाद सोनी, अध्यक्ष तेजकरण सोनी की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक प्रारंभ हुई। बैठक को लेते हुए भाटी ने प्रस्फूटन समितियां के माध्यम से अपने-अपने गांव में समाज हित में जो कार्य किए गए हैं उनके बारे में विस्तार से सभी सदस्यों से जानकारी प्राप्त की है साथ ही नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत अपने-अपने गांव में किए गए कार्यक्रमों का सभी ने प्रतिवेदन दिया बैठक को संबोधित करते हुए आपने बताया कि अपने-अपने गांव में जल संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र हितग्राही को योजना का लाभ दिलाने में समिति के सदस्य अपना योगदान दे तथा जो कार्य हम कर रहे हैं उनका दस्तावेजीकरण ठीक से रखा जावें वहीं भारतीय इतिहास महापुरुषों की जानकारी दी।