logo

पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान, पॉक्सो एक्ट और साइबर सुरक्षा के नियम बताए

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया- पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन पर महिला थाना निरीक्षक सारिका शर्मा के द्वारा युवा टीम उमरिया के साथ मिलकर विकासखंड मानपुर के शासकीय महाविद्यालय, सरस्वती विद्यालय व एक्सीलेंस विद्यालय मानपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पुलिस की ओर से स्कूली बच्चों को गुड टच बेड टच, पॉक्सो एक्ट और साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई। महिला थाना निरीक्षक सारिका शर्मा ने कहा कि किसी भी बच्चे या बच्ची के साथ यदि कोई बुरा स्पर्श या बुरा व्यवहार करता है तो वे घबराए नहीं, बल्कि अपने माता-पिता या अध्यापक को इसकी जानकारी अवश्य दें ताकि उस व्यक्ति को पोक्सो एक्ट के तहत सजा दी जा सके।छात्राओं से कहा कि अपनी बात खुल कर रखे।यदि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी हो रही है या कोई असामाजिक तत्व उन्हें परेशान कर रहा है तो उसकी शिकायत महिला थाना पुलिस या महिला हेल्पलाइन 1091 पर दें।बच्चों को महिला संबंधी तथा साइबर अपराधों एवं गुड टच बेड टच के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। युवा हिमांशु तिवारी ने महाविद्यालय व विद्यालयों के बच्चों को महिला संबंधी अपराध, महिला संबंधी साइबर अपराध, पॉस्को अधिनियम बलात्कार, छेड़छाड़ तथा गुड टच बेड टच आदि के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा उन्हे मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा तथा 1090 महिला हेल्पलाइन से भी अवगत कराया गया और उपस्थित बच्चों को बताया गया कि किसी भी आपात स्थित में तत्काल पुलिस को सूचित करें। उपस्थित स्कूली बच्चों को बेटी की पेटी के संबंध में अवगत कराया गया कि वह किस प्रकार अपनी शिकायत पेटी में डाल सकती हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को गुड टच बेड टच के संबंध में भी जानकारी दी गई।इस दौरान महिला थाना निरीक्षक सारिका शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक रमेश वर्मा ,आरक्षक जितेंद्र जुरजर, शा महाविद्यालय प्राचार्य रानी सिंह, सरस्वती विद्यालय प्राचार्य श्रावण तिवारी,युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,कविता बर्मन, स्वाति त्रिपाठी, शिखा बर्मन, विद्यालय शिक्षक अनुपम तिवारी,मनीष कुमार मिश्र, प्रतिमा शर्मा,प्रतिमा शर्मा,सुरेंद्र मिश्रा,तेजबली प्रसाद शुक्ला, एक्सीलेंस विद्यालय शिक्षक आशीष कुमार गुप्ता प्रभारी प्राचार्य, आराधना मिश्रा,शिल्पा सोनी, संजय गौतम, राजकुमार प्रजापती, प्रवीण पटेल व शासकीय महाविद्यालय, सरस्वती विद्यालय व एक्सीलेंस विद्यालय मानपुर से सभी शिक्षक गण व 945 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Top