Neemuchhulchal ✍️✍️ (निर्मल मूंदड़ा रतनगढ) थाना प्रभारी श्री गौरे सहित कई स्थानो पर ग्राम वासियों ने गर्म जोशी से किया सैना के जवान श्री सैनी का स्वागत सत्कार देश सेवा,जन सेवा की भावना के साथ मातृभूमि की रक्षा का दायित्व पूर्ण कर भारतीय सेना मे रतनगढ के माली समाज में जन्मे युवक प्रेम सागर सैनी 24 वर्ष की भारतीय सेना मे अपनी बेहतरीन सेवा अवधि की समाप्ति के पश्चात नायब सुबेदार के पद से सेवा निवृत्त होकर रतनगढ पहुंचे।तो इनके परिजनो व ग्राम वासियो ने पलक पावड़े बिछाकर अपने लाल का गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया।इस दौरान जोरदार आतिशबाजी कर एक खूली जिप्सी मे सवार कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।व बैंड बाजों पर बज रहे देशभक्ति पूर्ण गीतो की सुमधुर धुन पर नाचते गाते व भारत मां के जयकारे लगाते अटल चौराहा,नगर परिषद,बस स्टैंड, पूराना बस स्टैंड सब्जी मण्डी परिसर, सदर बाजार, झंडा चौक,श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मार्ग होते हुए श्री सैनी को ससम्मान इनके निवास स्थान तक ले जाया गया।ज्ञात रहे कि इनके परिवार मे जहां इनके पिता भारतीय सेना के रिटायर्ड सैनिक है।तो एक बडे भाई अभी भी सैना मे अपनी सेवाए दे रहे है।प्रेम सागर सैनी ने भारतीय सेना मे अपने 24 वर्षीय कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र के अहमद नगर,फलौदी जोधपुर राजस्थान,झारखण्ड रांची,पंजाब के भटिंडा,जम्मू काश्मीर के जेंडगे,जम्मू काश्मीर राज्य के जम्मू की स्पेशल फोर्स मे,पंजाब के अमृतसर व पटियाला आदि राज्यो मे अपनी सेवाएं प्रदान करने के बाद महाराष्ट्र के अहमद नगर मे भारतीय सैना मे नायब सुबेदार के पद पर पदस्थ रहते सेवा निवृत्त हुए।ज्ञात रहे कि श्री सैनी को इनकी काबिलियत के चलते 2001मे भारतीय संसद पर आतंकीयो द्वारा किए गए हमले के बाद गठित स्पेशल आपरेशन पराक्रम टीम में भी शामिल किया गया था।इसके साथ ही सेना में अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय सेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों द्वारा 3 बार स्पेशल सैन्य अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।फौजी काका के नाम से प्रसिद्ध इनके पिता रामचंद्र सैनी रिटायर्ड सैना के जवान है।तो इनके बड़े भाई सतीश सैनी भी सैना में सब इंस्पेक्टर के पद पर छत्तीसगढ़ के नक्सली ईलाके में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।वही इनके दूसरे बडे भाई राजेंद्र कुमार सैनी भी जन स्वास्थ्य रक्षक की डिग्री के साथ चिकित्सा के क्षेत्र मे आम जन की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है।