Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) मध्य प्रदेश उमरिया जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा पहल राहत अभियान के तहत जिले के विभिन्न में बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंद व असहाय परिवारों को नए कपड़े वितरण करने का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में नौरोजाबाद के बस्तियों में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने ने बताया कि समाज का सेवा मानव जाति का धर्म है। इन गरीबों को आवश्यक वस्त्र का वितरण करने से समाज में एक अलग पहचान बनती है और ऐसे कार्य हम करते रहेंगे। हर नागरिक पड़ोस में रहने वाले की जरूरतों को महसूस कर मदद के लिए आगे आए तो समाज आगे बढ़ेगा।इस ठंडी मंे असहाय लोगों की सेवा बढ़चढ़ कर करनी चाहिए। गरीबों की सेवा करने को हम अपना कर्तव्य मानते हैं। इससे पहले भी उमरिया शहर के विभिनन जगहों में लगभग 1000 लोगों में स्वेटर आदि वितरित किया गया।मौसम में ठिठुरने को मजबूर हैं। ऐसे परिवार की मदद में रेलवे स्टेशन के पास मौजूद गरीब बस्तियों में गरीब परिवार के 200 बच्चों, महिला एवं वृद्ध को नए गर्म कपड़े बांटे। जिससे उनको ठंड से राहत मिल सके। इस दौरान समाजसेवियों ने बच्चों में खाने के लिए चॉकलेट और बिस्किट भी दिए। इस दौरान पाली थाना से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह, सौरभ पांडे,शिखा बर्मन,प्रदीप राय,वैष्णवी बर्मन,अजय कुमार,कविता बर्मन, लष्मी बैगा, ज्योति कोल,रागिनी बैगा व सभी उपस्थित रहे।