Neemuchhulchal ✍️????️ (रिपोर्टर मुकेश प्रजापत) मध्य प्रदेश शासन द्वारा अंकुर मिशन के अंतर्गत आज दिनांक 09-02-2024 शुक्रवार को शाला एकीकृत माध्यमिक विद्यालय नयागांव मे एफ एल एन मैले का आयोजन किया गया l इस मेले मे जिलाधीश श्री दिनेश जैन जिला पंचायत सीईओ डिप्टी कलेक्टर निपुण प्रोफेशनल जिला प्रभारी कु अर्पिता शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी नयागांव नगर अध्यक्ष मुकेश जाट, अनिल चौधरी, पार्षद चांदमल मेघवाल, मदन माली,पवन बैरागी, मुकेश प्रजापत जितेंद्र पांडे, शिक्षा विभाग का समस्त स्टाफ बच्चे ओर उनके पालक उपस्थित थे जहा कलेक्टर श्री जैन द्रारा फिता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया बच्चों को प्रेरक उद्बोधन दिया गया कलेक्टर द्वारा बच्चों के बो दिक विकास शारीरिक विकास भाषा विकास वह गणितीय ज्ञान परखा गया इसके बाद विज्ञान प्रदर्शनी पर आधारित कई प्रोजेक्ट का अवलोकन किया गया समस्त गतिविधियों पर कलेक्टर व मंच द्वारा प्रशंसा की गई