Neemuchhulchal ✍️✍️ नगर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत स्नातक तृतीय वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण दिनांक 08.02.24 को आयोजित किया गया। भ्रमण हेतु कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को जल विद्युत म. प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड गांधीसागर ले जाया गया। गांधीसागर बांध तथा जल विद्युत केंद्र चंबल नदी पर भानपुरा तहसील मंदसौर जिले में स्थित है जिसका शिलान्यास देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा सन 1954 में किया गया एवम विद्युत उत्पादन तथा वितरण सन 1960 में प्रारंभ हुआ। इस जल विद्युत केंद्र में 23 मेगावाट क्षमता की फ्रांसिस टाइप की पांच टरबाइन है जिनमे से वर्तमान में तीन कार्यरत है तथा कुल विद्युत उत्पादन 53 मेगावाट है। गांधीसागर जलाशय से ग्वालियर चंबल संभाग तथा राजस्थान के कुछ जिलों में सिंचाई सुविधा, मत्स्य पालन एवम उत्पादन आदि किया जाता है, प्रदेश के अन्य जिलों में विद्युत की आपूर्ति की जाती है। इस प्रकार इस शासकीय उपक्रम की प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका है। उपरोक्त जानकारी जल विद्युत केंद्र पर कार्यरत असिस्टेंट इंजीनियर श्री मनोज सक्सेना ने विद्यार्थियों को भ्रमण के दौरान प्रदान की। औद्योगिक भ्रमण में महाविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष के 44 विद्यार्थी, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. जाकिर हुसैन बोहरा, केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डा. आसावारी खैरनार एवम मेंटर डॉ. भरत कुमार धनगर, डॉ. अर्जुन धनगर, श्री महेश चांदना, डॉ. शिल्पा राठौर, डॉ. सुषमा सोलंकी उपस्थित थे,साथ ही डॉ. अर्चना आर्य, डॉ. मुक्ता दुबे, डॉ. किरण अलावा, सुश्री नगमा मेव एवम ग्रंथपाल श्री रामस्वरूप अहिरवार उपस्थित थे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवम उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की।