logo

बस स्टैंड की प्याऊ को चालु की जायें

Neemuchhulchal ✍️ (रिपोर्टर मनोज खबिया) कुकड़ेश्वर बस स्टैंड पर स्वागत गेट के यहां पर नगर परिषद द्वारा आम जन और यात्रा करने वाले यात्रियों को शुद्ध पिने का पानी मिल सकें इस को लेकर प्रारंभ की गयी प्याऊ स्वमं ही प्यासी है।बस स्टैंड़ चौक पर स्थित पानी की प्याऊ जुलाई माह से बंद पड़ी है। इसके पास पानी की टंकी रखी वो भी अस्थाई अतिक्रमण से घिरीं होकर बस स्टैंड पर आम यात्रियों को शुद्ध पिने का पानी भी नसीब हो पाता है।जब की बस स्टैंड पर दो पक्की प्याऊ व एक स्वागत गेट के यहां पर बनी हैं।नगर परिषद की अनदेखी से उक्त प्याऊ पर पानी पीने के लिए आम जन यात्रि व स्कूल के बच्चे पानी के लिए आते हैं। लेकिन प्याऊ बंद होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सम्बन्ध में नगर परिषद के अध्यक्ष,मुनपा अधिकारी को भी अवगत कराया गया लेकिन इस और कोई ध्यान गया जो नगर में चर्चा का विषय है।नगर परिषद शीघ्र ही बस स्टैंड की मुख्य प्याऊ के आस पास से अतिक्रमण हटा कर प्याऊ प्रारंभ करने की मांग आमजन और बस स्टैंड के रहवासियों ने की।

Top