Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह)✍️✍️ उमरिया- युवा टीम लगातार समाज हित में कार्य करते आ रही है। इसी क्रम में युवाओं की टोली के द्वारा नागपुर जबलपुर क्रमांक 11202 व 11201 ट्रेन बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज मांग को लेकर बिरसिंहपुर पाली स्टेशन मास्टर को डीआरएम बिलासपुर के नाम पत्र सोपा गया। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताते हुए कहा कि बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध माता बिरासनी जी का सिद्ध मंदिर स्थापित है व औद्योगिक क्षेत्र के नाम से विश्व स्तर ख्याति प्राप्त संजय गांधी पावर जनरेटिंग प्लांट, कोल माइंस व उच्च शिक्षा हेतु कई महाविद्यालय स्थापित है जहां पर अधिक संख्या से लोगों का आवागमन ट्रेन के माध्यम से होता है। पाली क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में लोग नागपुर स्वास्थ्य लाभ के लिए आना-जाना करते हैं अगर इस ट्रेन का स्टॉपेज पाली रेलवे स्टेशन पर होने लगेगा तो रेलवे को भी फायदा और आम जनों को नागपुर जाने हेतु एक ट्रेन मिलेगी जो समाज हित में होगा। उन्होंने बताते कहा कि युवा टीम उमरिया एक सामाजिक संस्था है जो कि आमजन के माध्यम से नगर व जिले समाज हित में लगातार कार्य करते आ रही है। युवाओं की टोली ने मांग रखते हुए रेलवे प्रशासन से कहा की जिस प्रकार शहडोल नागपुर ट्रेन की उसका स्टॉपेज महावीर रश्मि की नगरी बिरसिंहपुर पाली में भी प्रदान किया जाए जिससे कि नगर के लोगों को सुविधा प्राप्त हो सके।पत्र सौपने के दौरान टीम संयोजक हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,शिखा बर्मन, रिया सिंह राजपूत, स्वाति त्रिपाठी, सौरव पांडेय, कविता बर्मन, वैष्णवी बर्मन, सुमित सेन,पूनम यादव,अंशिका सिंह,दीपू सेन,नेहा,अजय कुमार,इच्छा तिवारी व सभी युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।