Neemuchhulchal ✍️ (रिपोर्टर मुकेश राठौर) : गांव चलो अभियान के अंतर्गत रविवार को भदाना में बूथ विस्तारक करुण महेश्वरी अंकित खंडूजा गोपाल धनगर के नेतृत्व में एक बैठक की गई. इस दौरान योजना के लाभार्थी परिवारों से मुलाकात कर एक बार फिर से मोदी सरकार के लिए जीत का आशीर्वाद मांगा गया. भदाना आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सभी दल जुटे हैं. ऐसे में बीजेपी की ओर से गांव चले अभियान चलाया जा रहा है. ताकि जनता का मन टटोला जा सके और उनसे जीत का आशीर्वाद मिले. इसी कड़ी में बुथ अध्यक्ष नरसिंह रावत कंवरलाल रावत घनश्याम रावत के नेतृत्व में रविवार को रामपुरा मंडल के ग्राम भदाना के तीनों बुथ की संयुक्त बैठक की गई. चंद्रपुरा शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 195 ,196 ,197, पर बैठक की गई. भदाना में भाजपा की बैठक: गांव चले अभियान के अंतर्गत बुथ प्रवास कर आमलोगों से मिलकर केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में उनसे जानकारी ली. इस मौके पर बूथ संयोजक विजय सिंह गरासिया ,मंडल उपाध्यक्ष, मुकेश राठौर, भारतीय जनता पार्टी मंडल आई टी सेल प्रभारी महेश चौहान किसान मोर्चा उपाध्यक्ष मानसिंह रावत युवा मोर्चा उपाध्यक्ष लाभ सिंह रावत जय लाल गुर्जर यशवंत रावत तुलसीराम रावत शैतान गरासिया अर्जुन रावत राहुल रावत मोतीलाल रावत सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा सदस्य सहित कई लोग मौजूद रहे.