Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा माह फरवरी हेतु स्वच्छता गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया जिसके अंतर्गत कैपेन का आयोजन दिनांक 12/02/24 को नगर परिषद नौरोजाबाद में किया गया जिसकी थीम स्त्रोत पर पृथक्कीकरण अभियान था मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री के के पांडेय के मार्गदर्शन पर नगर के सभी मीट मार्केट, सब्जी मंडी, फल मार्केट आदि स्थानों पर स्रोत पर पृथक्कीकरण हेतु कचरे का डेमो के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया वही व्यवसायिक क्षेत्रो के स्ट्रीट फ्रूड दुकानों एवं चौपाटी में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध जागरूकता की गई एवं साथ ही व्यापारियों को पैंपलेट बांटे गए एवं कपड़े के थैलों का उपयोग करने की सलाह दी गई निकाय के कचरा संग्रहण वाहनों मे अनाउंसमेंट के माध्यम से वार्ड स्तर पर कचरा अलग-अलग देने हेतु प्रेरित किया गया उक्त अभियान के अंतर्गत नागरिकों से परिचर्चा का आयोजन भी किया गया आज की थीम पर आयोजित अभियान में मुख्य रूप से स्वच्छता प्रभारी श्री कालीचरण महोबिया सफाई दरोगा प्रदीप सरवारी, रोहित हरिजन, रूपेश हरिजन, सोशल मीडिया प्रभारी दुर्गा रजक, हेमलता सिंह एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।