logo

आशा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक संपन्न जीरन से

Neemuchhulchal ✍️✍️ ( मुकेश अहिरवार की रिपोर्ट) पलसोड़ा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ब्लॉक पालसोड़ा में आशा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आशा कार्यकर्ता है आशा सुपरवाइजर और बीसीएम सर व बी ए सर वह रमेश जी नागदा उपस्थित रहे और आशा कार्यकर्ताओं को उनके कार्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही और दवाइयां के किट वितरित किए वह नई पहल किट विवरण की टीवी मरीजों की पहचान के लिए अधिक से अधिक स्पूटम करवाने के लिए भी नागदा जी ने सभी आशा कार्यकर्ता को समझाया और आशा कार्यकर्ता द्वारा जिले में आयुष्मान कार्ड अधिक बनाए हैं जिसके लिए बीसीएम सर और बीए सर ने उनके कार्य की प्रशंसा व्यक्ति की।

Top