Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर सत्यनारायण सुथार) जाट ग्राम पंचायत जाट में स्थित ऐतिहासिक किले की पहाड़ी पर वाटरशेड के तहत सघन वृक्षारोपण करवाया जाए। प्राचीन किले पर ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित बोर्ड भी लगाया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को जावद क्षेत्र के जाट में स्थित किला पहाड़ी पर वाटरशेड परियोजना के तहत किए गए पौधारोपण कार्य का अवलोकन करते हुए दिए। कलेक्टर ने जाट के प्राचीन किले का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से इस किले के इतिहास के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश दिए, कि वाटरशेड परियोजना के तहत इस किले की पहाड़ी पर सघन पौधारोपण करवाए। किले के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी संकलित कर, किले पर एक बोर्ड भी बनवा कर लगवाएं. कलेक्टर श्री जैन ने जाट में वाटरशेड परियोजना के तहत 13 हेक्टेयर क्षेत्र में पहाड़ी पर 2400 से अधिक कंटूर ट्रेंच निर्माण कार्य का अवलोकन किया और जल संरक्षण के लिए वाटरशेड के तहत बनाए गए परकोलेशन टैंक तथा बोल्डर चेक डैम को भी मौके पर देखा। कलेक्टर ने कंटूर ट्रेंच निर्माण परकोलेशन टैंक निर्माण से हुए लाभ एवं जल स्तर में वृद्धि के बारे में भी ग्रामीणों से चर्चा की। कलेक्टर ने ग्राम सांडा में वाटरशेड के तहत नदी पर निर्मित स्टॉप डैम का निरीक्षण किया और स्टाफ डैम निर्माण से हुए लाभ के बारे में जानकारी भी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, तहसीलदार श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी, वाटरशेड परियोजना अधिकारी श्री राधा मोहन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।