Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर सत्यनारायण सुथार) जाट :- कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने बुधवार को ग्राम जाट के भ्रमण दौरान मिनी आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5 जाट का निरीक्षण किया और आंगनवाड़ी भवन में खिड़कियां लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र परिसर की बाउंड्रीवॉल बनवाने और परिसर की साफ-सफाई करवा कर, समतलीकरण करवाने के लिए निर्देश भी ग्राम पंचायत सचिव को दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा कर, आंगनवाड़ी में उपलब्ध खिलौने व खेल सामग्री के बारे में भी जानकारी ली कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जाट के स्कूल परिसर में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। पुराने स्कूल भवन में संचालित इस छात्रावास भवन में अपर्याप्त कक्ष होने के कारण समीप में स्कूल के अन्य अनुपयोगी भवन का उपयोग छात्रावास के लिए करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैन ने जनपद सीईओ को निर्देश दिए,कि स्कूल परिसर में स्थित सभी भवनों का निरीक्षण कर, उपयोग में नहीं आ रहे शाला भवनो का सुव्यवस्थित प्लान एवं एस्टीमेंट तैयार कर अनुपयोगी भवनो को उपयोग में लाने के लिए आवश्यक निर्माण एवं मरम्मत कार्य करवाए। कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए, कि शाला परिसर में अवैध अतिक्रमण को हटाए और ग्राम पंचायत के माध्यम से स्कूल भवन की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करवा कर प्रस्तुत करें।