logo

तीन समितियां को शासन ने किया निर्धारित, इन पर कर सकते हैं ट्रांजैक्शन  एसडीएम होंगे इसके प्रशासक वा अध्यक्ष

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिले के पाली में मां बिरासिनी देवी मंदिर है। जहां शासन के निर्देशानुसार तीन समितिओ का संचालन किया जा रहा है जिनमें से मा विरासनी देवी मंदिर प्रबंधन संचालन समिति, मां बिरासिनी देवी मंदिर प्रबंधन संचालन समिति यह दोनों समितियां अलग-अलग है और उनका खाता क्रमांक भी अलग-अलग है। इसके अलावा श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति भी संचालित की गई है। आपको बता दें कि इन मंदिरों का संचालन प्रबंधन देखरेख एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं शासन के आदेश अनुसार एसडीएम के द्वारा संचालन समिति के द्वारा की जाती है और यह तीनों समिति उसमें आती हैं। जहां उन समितिओ के अतिरिक्त अन्य किसी भी नाम से संचालित समितिया मंदिर प्रबंधन के लिए अधिकृत नहीं है ऐसा एक आदेश जारी किया गया है जहां ऐसी अन्य समितियो के खाते में जमा की गई राशि अथवा दान राशि का देवस्थान के संचालन प्रबंधन एवं रखरखाव का कोई संबंध नहीं है ।

Top