जालोर. ( 17फरवरी 2024 ) भजन लाल सरकार ने शुक्रवार को 65 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट के बाद राज्य सरकार ने शुक्रवार शाम को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की नवीन तबादला सूची जारी की है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में 65 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस सुची में जालोर से वर्तमान में मोनिका सेन को जोधपुर आयुक्तालय में तबादला किया गया है। वहीं जबकि एक बार फिर से श्यामसिंह होंगे जालोर के नए पुलिस अधीक्षक, प्रमोटी आईपीएस है श्यामसिंह, दो साल पहले जालोर रह चुके है वहीं अब जालौर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे श्याम सिंह, आपको बता दे कि श्याम सिंह पूर्व में पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा कार्यरत थे, वहीं पूर्व में भी अपनी सेवा जालोर में दे चुके है श्याम सिंह एसपी के पद पर कार्यरत रहे चुके हैं। वहीं इनकी लिए श्याम सिंह को जालोर एसपी के पद पर एक बार से तीन साल में दूसरी बार जालोर में लगाया गया है। वहीं श्याम सिंह के लिए जालोर जिला अब कोई नया नहीं है क्योंकि पूर्व में भी जालोर पुलिस अधीक्षक एसपी के पद पर रहे चुके हैं । इसलिए यहां जालोर जिले अब इनके लिए कोई नया जिला नहीं होगा । तथा कुछ काम बाकी रहा गया था । जिसको लेकर पुरा करने के लिए एक बार फिर से एसपी श्याम सिंह को जालोर एसपी के पद पर लगा गया है। जबकि सीआईडी सीबी पुलिस अधीक्षक भरतपुर से श्याम सिंह था । वहीं जालोर पुलिस अधीक्षक के पद पर नया एसपी बनाया गया है। वहीं मोनिका सेन 2 जुन 2023 को जालोर एसपी के पद पर आयीं थी। करीब 9 माह पहले ही जिले में कार्यरत रहने के बाद तबादला किया गया है। अब मोनिका सेन पुलिस अधीक्षक जालोर को पुलिस उपायुक्त (यातायात), पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर भेजा गया है। पूर्व में 15 महीने तक रहे श्याम सिंह श्याम सिंह ( 56 ) आरपीएस से पुलिस की सेवा में भर्ती हुए थे । 22 जनवरी 2020 को आईपीएस में पदोन्नत हुए । उसके बाद 13 फरवरी 2020 को जयपुर में CID - CB में पुलिस अधीक्षक बने । करीब 4 महीने तक वहां पर कार्यरत रहने के बाद जुलाई 2020 में इनका जालोर में तबादला हुआ था । यहां करीब 15 माह रहे । श्याम सिंह मूलत : नागौर जिले के निवासी हैं । जालोर पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह टाईगर ने अपने कार्यकाल में बड़ी कार्रवाई की , जब से अपने पदभार ग्रहण के बाद से लेकर अबतक एसपी श्यामसिंह ने उनके कार्यकाल में बजरी माफियाओं पर अंकुश लगाने में काफी हद तक सफल रहे, कुछ घटनाएं ऐसी रही जिनके आरोपियों को तत्काल पकड़ने में कामयाब रहे। अवैध डीजल पकड़ने कार्रवाई, अगस्त महीने में करड़ा थाना क्षेत्र के कोटड़ा के एक घर से साढ़े चार किलो अफीम और 37 लाख नकदी बरामदगी ने भी पुलिस की साख बढ़ाई, साथ ही साथ में शराब तस्करों और चोरों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । काफी हद तक कार्रवाई करके उनके अंदर एक डर पैदा कर दशक फैला दिया थीं । जालोर पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह टाईगर अपने 15 महिने में कार्यकाल में लोगों के दिल में जगह भी बना लिया थीं ।