Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिले के नौरोजाबाद केंद्र सरकार के जन, मजदूर, एवं किसान विरोधी आर्थिक नीतियों को लेकर एस ई सी एल जोहिला एरिया के सयुंक्त ट्रेड यूनियनों के द्वारा सामूहिक एक दिवसीय हड़ताल किया गया, आज सुबह से ही जोहिला एरिया के विभिन्न कोयला खदानों पिपरिया,पाली, कूदरी, विंध्या, एवं कंचन ओपन माइंस के सामने सयुंक्त ट्रेड युनियन के पदाधिकारियो के द्वारा अपने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया, अपनी मांगो को लेकर जोहिला एरिया के सभी सयुंक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा अपनी विभिन्न मांगो जैसे,कोयला उद्योगो का निजीकरण,मजदूर विरोधी कानून,आउटसोर्स मजदूरों को एच, पी सी वेज के आधार पर मजदूरी का भुगतान,विस्थापित किसानों को नौकरी एवं मुआवजा भुगतान निपटारा तत्काल हो,कोयला श्रमिक जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है उनके परिजनों को नौकरी दिलाई जाए,सहित अपने कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आज पुरे जोहिला एरिया मे हड़ताल किया गया, हलाकी जोहिला एरिया का बी एम एस श्रमिक संगठन एस हड़ताल मे शामिल नहीं हुआ, श्रमिक यूनियन के हड़ताल के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही,