logo

जिला पंचायत सीईओ पहुंची आवास योजना का निरीक्षण करने

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिले की जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत आज दिनांक 16.02.2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत उमरिया द्वारा ग्राम पंचायत कछरवार, जनपद पंचायत करकेली में ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत पीएम-जनमन आवास योजना के हितग्राही श्रीमती बतसिया बाई बैगा, गुडडी बैगा, रिंकी बैगा के आवासों का निरीक्षण किया गया तथा मनरेगा योजना के तहत सेगरिगेशन शेड एवं हाई स्कूल परिसर में बाउन्डीवाल निर्माण कार्य व विघालय में बच्चों से संवाद किया गया तथा विधालय की कमियों की जानकारी ली गई। तदोपरांत ग्राम पंचायत खेरवाखुर्द में पीएम-जनमन आवास मिशन के तहत बैगा हितग्राही ब्रजभान बैगा, कल्लू बैगा, लल्ले बैगा, गुडडा बैगा, बहोरी बैगा, आनंद बैगा, प्यारे लाल बैगा, प्रेमलाल बैगा, ददलू बैगा, विश्राम बैगा, लल्लू बैगा, बहोरी बैगा एवं अन्य हितग्राही के आवासों का डोर टू डोर निरीक्षण कर आवास निर्माण एवं स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश हितग्राही, उपयंत्री, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया कि समय-सीमा में कार्य सम्पादित किया जावे । तत्पश्चात माध्यमिक विद्यालय खेरवाखुर्द में आकस्मिक निरीक्षण करते हुये छात्र/छात्राओं से संवाद किया गया तथा विघालय में अध्यापको को नियिमत अध्यापन कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। विघालय में स्व सहायता समूह द्वारा मध्यांह भोजन कार्यक्रम में तहत भोजन का सेम्पल भी टेस्ट किया गया तथा मीनू के अनुसार छात्र/छात्राओं को मध्यांह भोजन उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत उमरिया से ए.के.भारद्वाज, सहायक परियोजना अधिकारी, कन्हाई कुंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत करकेली, राजपाल सिंह गहरवार, कुबेर सिंह, विकासखण्ड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जनपद पंचायत करकेली, अमित यादव, उपयंत्री, जनपद पंचायत करकेली भी उपस्थित रहे ।

Top