logo

नगर की याता यात व्यवस्था पर ध्यान दें नगर प्रशासन

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया ) नगर परिषद नगर के बस स्टैंड व मुख्य चौराहो के साथ नगर की यात्रा यात व्यवस्था को सही करने हेतु नगर प्रशासन ध्यान दें। नगर के बस स्टैंड चारों और से अस्थाई अतिक्रमण की चपेट में है। आवागमन प्रभावित होने के साथ ही राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। जबकि नगर के प्रशासन के जवाबदार नगर को स्वच्छ बनाने का दावा करते रहते है, परंतु धरातल पर सब शून्य है। नगर के मुख्य मार्ग चाहें बस स्टैंड हो या सदर बाजार हो और तो और नगर के स्वागत गेट से जैन मंदिर जाने वाला रास्ता,गायरी चौराहा सभी जगहों अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े कर देने व अस्थाई अतिक्रमण होने के साथ बस स्टैंड स्थित सहकारी कृषी शाख संस्था कार्यालय, पीने के पानी की प्याऊ आदि मुख्य चौराहे व आमजन और किसानों के जाने वाले कार्यालय मार्ग हो सभी और अव्यवस्थित टू व्हीलर,फोरव्हीलर वाहनों से व वाहनों के आवागमन से आम रास्ता या मुख्य सड़क और मुख्य मार्ग से आना-जाना आम जन का दुस्वार हो रहा है। जबकि नगर परिषद व पुलिस प्रशासन का मुख्य दायित्व बनता है की आमजनों महिला, वृद्ध जनो को कोई परेशानी ना हो लेकिन नगर में चारों और स्वच्छंद विचरण करते पशु व कुत्तों से परेशान तो जनता है ही साथ ही नगर प्रशासन के ढुलमुल क्यों न हो सब अपने वाहन बैपरवाह रवैये से अस्थाई रूप से हो रहें, अतिक्रमण से परेशान जनता किसे कहें। जबकि नगर परिषद के जवाबदार और पुलिस विभाग के जिम्मेदार कई बार नगर भ्रमण करने आते जाते है। परंतु इनको क्या आमजन दुखी होते रहते है। इस और आमजन की मांग पर समाचारों व मौखिक रूप से सम्बंधितों को बताया गया सब एक दुसरे पर ढोल कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं।इस सम्बन्ध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार से चर्चा करने पर कहा गया कि पुलिस विभाग को लेटर देकर जवान की मांग की गयी हैं। थाना प्रभारी जयदीप राठौर से चर्चा की तो कहां कि आप आवेदन दे दो। इस तरह दोनों विभागों के जवाब दार कुछ करना नहीं चाह कर जनता को ही ढाल बनाना चाहते हैं।

Top