logo

नगरी प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा स्वच्छता गतिविधियों का कैलेंडर जारी दूसरे कैंपेन का अयोजन

Neemuchhulchal ✍️✍️????️ (रिपोर्टर संजय त्रिपाठी) उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद में नगरी प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा माह फरवरी हेतु स्वच्छता गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया जिसके दूसरे कैंपेन का अयोजन दिनांक 16/02/24 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री के के पांडे जी के नेतृत्व में नगर परिषद नौरोजाबाद में किया गया जिसकी थीम रीसायकल रिड्यूस रीयूज प्रोत्साहन आभियान था जिसके अंतर्गत नगर के लोगों को उनके घर से रियूज़ की जाने वाली सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया उनके द्वारा उपयोग न किए जाने वाले कपड़े को नगर परिषद द्वारा संचालित आर आर केंद्र में जमा करने जमा करने हेतु जागरूक किया गया तथा उसके बदले निकाय द्वारा उन्हें एक दो कपड़े वाले झोले उपलब्ध करने की बात की गई आज की थीम पर आयोजित अभियान में मुख्य रूप से स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया सफाई दरोगा प्रदीप सरवारी, रोहित हरिजन, रूपेश हरिजन, सोशल मीडिया प्रभारी दुर्गा रजक, हेमलता सिंह एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Top