logo

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मुकेश प्रजापत) नयागांव मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर परिषद द्रारा गांधी चौक मे शिविर आयोजित किया गया जिसमे शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे बताय गया है जिसमे प्रधानमंत्री किसान निधि, स्वास्थ्य परीक्षण, लाडली लक्ष्मी योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन, सम्बल योजना, श्रमिक योजना, उज्जवला गैस आयुषमान कार्ड, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट आदि जानकारी दी गई ओर पात्र हितग्रहियों को राशन पर्ची पेशन पत्र छात्रों को प्रशंसा पत्र नगर अध्यक्ष मुकेश जाट,द्रारा वितरण किया गया शिविर मे राजस्व मौजा पटवारी स्वस्थ विभाग विधुत विभाग भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी आंगनवाड़ी कारकर्ता साहियका शिक्षक छात्र नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Top