logo

इस वर्ष मे मिले 182 गिद्ध, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे गणना हुई पूर्ण

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिले मे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व स्थापित है। जहा प्रति वर्ष पूरे मध्यप्रदेश मे एक साथ गिद्ध की गणना की जाती है। जहा इस बार प्रशासन के निर्देश के बाद इस बार गणना हुई है जहां इस बार 182 गिद्ध पाए गए हैं। वही आपको बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र मे 9 रेंज है। सभी रेंज में गणना कंप्लीट हो गई है और सभी गणना कंप्लीट होने के बाद 182 गिद्ध पाए गए हैं जो पिछले साल की तुलना में एक अधिक है। यानी एक गिद्ध की इस साल बांधवगढ़ का टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है। वही इन सब पूरे मामले को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के डिप्टी डायरेक्टर प्रकाश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि दो की गणना पूर्ण कर ली गई है जहां इस वर्ष गिद्धों की गणना में एक बढ़ोतरी समझ में आ रही है।

Top