Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) नगर के बस स्टैंड पर हो रहे अव्यवस्थित अतिक्रमण मेन रोड पर खड़े वाहनों सब्जी विक्रेता हाथ ठेला वाले को नगर प्रशासन ने समझाई देकर सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं को बिठाया एवं फ्रुट विक्रेताओं को बस स्टैंड से मेन रोड पीछे वाली लाइन में खड़ा किया एवं बस स्टैंड पर समुचित अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर प्रशासन प्रातः से लग रहा।ज्ञात हो उक्त संबंध में विगत दिनों इस प्रतिनिधि द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी जिस खबर का असर हुआ एवं जिला कलेक्टर, मनासा एसडीएम के आदेशानुसार नायब तहसीलदार नवीन छपरौले,मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार व थाना प्रभारी जयदीप राठौर अपनी टीम के साथ बस स्टैंड पर प्रातः से लगे हुए हैं आपसी समझाइए व सामंजस्य बिठाकर बस स्टैंड पर हों रहें अतिक्रमण को हटा के लिए समझाई देते रहे इसी प्रकार सब्जी विक्रेताओं ने भी बिना किसी शर्त के सब्जी मंडी में बैठकर सब्जी विक्रय का काम चालु किया एवं हाथ ठेला वालों ने भी बस स्टैंड से अलग हटकर अपने थैले लगा लिये है। इसी प्रकार अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को भी हटाया गया नगर प्रशासन इसी प्रकार नगर के मुख्य मार्ग आम मेन रोड एवं चौराहा से भी हो रही असुविधा और वाहनों एवं अतिक्रमण को हटाकर नगर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में हमेशा तत्परता दिखाएं।ऐसी मुहीम हमेशा जारी रहे, ऐसी मांग नगर के नागरिकों ने की खेर नगर प्रशासन पूरी मुस्तेदी से आम सामंजन से बिना किसी विवाद के बस स्टैंड का अतिक्रमण हटाने में सफल हुए अब बस स्टैंड अच्छा दिखने लगा एवं राहगीरों को आवागमन में सुविधा हो रही है। साथ ही अब होने वाली घटना दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता है। नगद प्रशासन के इस प्रयास की नगर में सर्वत्र चर्चा व प्रशंसा हो रही है।