Neemuchhulchal ✍️✍️ (सत्यनारायण सुथार की रिपोर्ट) हेमंत शर्मा मनासा विपीन पुरोहित जीरन विनोद धनोतिया रामपुरा मुकेश सिंहल नीमच आशीष बैरागी जावद सुरेश साहु सिंगोली तहसील अध्यक्ष मनोनित सिंगोली मध्यप्रदेश मे पत्रकारो के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन की अनुसंसा पर जिला महासचिव चैनसिंह सोलंकी ने नीमच जिले की सभी तहसील अध्यक्षो को मनोनित कर विधिवत घोषणा की। महासचिव चैनसिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया की मनासा तहसील अध्यक्ष हेमंत शर्मा, जीरन तहसील अध्यक्ष विपीन पुरोहित, रामपुरा तहसील अध्यक्ष विनोद धनोतिया, नीमच तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंहल पार्टनर, जावद तहसील अध्यक्ष आशीष बैरागी, तो सिंगोली तहसील अध्यक्ष सुरेश साहु रतनगढ़ को मनोनित किया गया है। जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं जिला महासचिव चैनसिंह सोलंकी ने सभी नव नियुक्त तहसील अध्यक्षो को बधाई देते हुए संगठन के लिए सक्रियता के साथ काम करने की बात कही।