Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिला में रैली निकालकर करकेली विकासखंड उमरिया के सभी पंचायत के सरपंचों के द्वारा 6 सूत्रीय माँगो को लेकर के कलेक्टर उमरिया बुध्देश कुमार वैद्य के नाम तहसीलदार बांधवगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया है। समस्त जनपद पंचायत जिला उमरिया अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सामुदायिक कार्य एवं आवास कायों के लिए पंचायत के मांग पत्र अनुसार शासन द्वारा निर्धारित खनिज शुल्क जमा जमा कराकर पंचायत को रेत गिट्टी, पत्थर एवं मुरुम की रायल्टी प्रदान की जाए एवं समस्त खनिज सम्बन्धी अधिकार ग्राम पंचायत के उपयोग हेतु ग्राम पंचायत को दिए जाए। समस्त जनपद पंचायत जिला उमरिया अंतर्गत रोजगार सहायक स्थानांतरण नीति के अंतर्गत उन्हें मूल पंचायतों से अन्यत्र दूसरी पंचायतों में स्थानांतरित किया जाये। सचिव एवं रोजगार सहायकों का मानदेय समस्त ग्राम पंचायत में नियुक्त उसी ग्राम पंचायत के सरपंच के हस्ताक्षर व प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करते हुये प्रदाय किया जाये। समस्त ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्यों की फर्जी शिकायत करने वालों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। समस्त ग्राम पंचायत अंतर्गत हो रहे मनरेगा के निर्माण कार्यों में मजदूरों के मजदूरी की भुगतान राशि अनिवार्य रूप से 15 दिवस के अंदर मजदूरों के खाते में आहरित करना सुनिश्चित किया जाए। समस्त जनपद पंचायत जिला उमरिया अंतर्गत बैगा ग्राम जो चिन्हित किये गये हैं वह ग्राम मोटा पोर्टल में प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं जिसके कारण प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना हितग्राहियों का आवास हेतु नाम फीडिंग नहीं हो पा रही है, उन ग्रामों को मोटा पोर्टल में जोड़ने का अविलंब कार्य कराया जाये ताकि वंचित लोगों को जनमन आवास योजना का लाभ मिल सके।