Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोटर हुकुम सिंह) उमरिया- कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से मतदाताओं को मतदान करने हेतु एवं 100% मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया।जिसमें मतदाताओं को यह कहा जा रहा है कि अपने मतों का प्रयोग जरूर करें। आप का वोट कीमती है। काम जरूर रोक दें लेकिन मतदान ना रोके। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने मतदाताओं को उनके वोट के अधिकार बताकर मत का प्रयोग करने का आग्रह किया। लोगों को बताया कि आपका एक वोट एक अच्छी सरकार बना सकता है। वि़द्यार्थियों का आह्वान किया कि यदि वह अनुशासन में रहेंगे तथा स्वच्छता का ध्यान रखेंगे तो स्वस्थ व सभ्य समाज की स्थापना की जा सकती है। देश व समाज को मजबूत बनाने के लिए लोगों को अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए। मतदान करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसका प्रयोग हमें बहुत सोच-समझकर करना चाहिए। युवा टीम ने पोस्टर-बैनर के जरिए लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने ने कहा कि मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग कर जागरूक नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि लोकतंत्र का सही अर्थ मतदान में सहभागिता से होता है। जनता के हाथ यह ऐसा हथियार है, जिससे वह अपनी बात मनवा सकती है। नागरिकों को सारे काम छोड़कर मतदान को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान में पीछे रहने से सही बात नए प्रतिनिधि तक नहीं पहुंच पाती है। जिला के विकास के लिए मतदान जरूरी करना चाहिए, तभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। जागरूकता के दौरान नागरिक भूरेलाल सेन, मतदाता जागरूकता वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,शिखा बर्मन, सौरव पांडेय,सानिया बर्मन, अनुज बैगा,राहुल कोल,अजय कुमार,मोहित कोल,मनीषा बैगा,रामवती बैगा व सभी उपस्थित रहे।