logo

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने जय श्री कल्याण ट्रेडर्स" एवम्मधु इंटरप्राइजेज" का फीता काटकर किया शुभारंभ

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) निंबाहेड़ा 23 फरवरी,2024 निंबाहेड़ा में यहां बस स्टैण्ड परिसर में स्थित किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के नवीन प्रतिष्ठान "जय श्री कल्याण ट्रेडर्स" एवम् "मधु इंटर प्राइजेज" का शुभारंभ गुरुवार को सुबह शुभ मुहूर्त में फीता काटकर राजस्थान सरकार के माननीय पूर्व सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब ने किया तथा आंजना ने नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ अवसर पर अग्रवाल परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रारम्भ में पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना प्रतिष्ठान के शुभारंभ स्थल पहुंचने पर किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष एवम् प्रतिष्ठान के ऑनर तथा अग्रवाल परिवारजनों द्वारा पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने आशीष अग्रवाल को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और नवीन प्रतिष्ठान की हार्दिक शुभकामनाएं दी। आशीष अग्रवाल के नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ अवसर पर निंबाहेड़ा नगर एवम् ग्रामीण क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, इष्टमित्रों,शुभचिंतकों,मीडियाकर्मियों,व्यापारीगणों एवम् गणमान्यजनों ने आशीष अग्रवाल एवम् अग्रवाल परिवारजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Top