Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) नगर के अति प्राचीन व चमत्कारी विश्व के चुनिंदा शिवलिंगों में से एक भुत भावन भोलेश्वर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर नगर के उत्तरी छोर पर विराजमान होकर हर भक्तों को मनोवांछित फल देते हैं। महादेव मंदिर पर नगर एवं क्षैत्र व दुर दराज से दर्शनार्थी दर्शन हेतु आते हैं।श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का परंपरागत रूप से व्यावसायिक,धार्मिक, मनोरंजन हेतु भारतीय संस्कृति अनुरुप भव्य मेला महाशिवरात्रि पर्व का नगर परिषद द्वारा आयोजित किया जाता है।इस बार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी शुक्रवार 8 मार्च से 18 मार्च सोमवार तक भव्यातिभव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला सुव्यस्थित ढंग से लगे इस हेतु नप अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा,मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार व पार्षदों के द्वारा मेला समिति गठित की गयी जिसमें इस बार मेला समिति अध्यक्ष श्रीमती शांति बाई विजेश माली को बनाया व मेला अधिकारी गोपाल मोर, प्रभारी रामलाल प्रजापत के साथ सभी पार्षद सदस्य रहेंगे।नप अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा ने बताया कि मेला धार्मिक आस्था के साथ व्यवसायी रह कर दस रोज तक चलेगा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मेला समिति अध्यक्ष शांतिबाई विजेश माली ने बताया कि मेले का शुभारंभ 8 मार्च को गौरव दिवस के साथ विधिवत किया जावेगा, जिसमें निम्न कार्य क्रम होंगे 9 मार्च शनिवार को वीर तेजाजी कथा रात्रि 8 बजे से, 10 मार्च रविवार को रामायण मंडल सुजालपुर द्वारा भव्य संगीत मय सुंदरकांड का परायण रात्रि 8:00 बजे से होगा 11 मार्च सोमवार को रंगारंग कार्यक्रम 12 मार्च मंगलवार को भव्य भजन संध्या सारिका सिंह जयपुर राजस्थान एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी 13 मार्च बुधवार को भव्य विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन मेला प्रांगण में रात्रि 8:00 बजे से किया जाएगा।दिनांक 14 मार्च गुरुवार को राजस्थानी कार्यक्रम 15 मार्च शुक्रवार को लाफ्टर शो 16 मार्च शनिवार को रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम जूनियर सपना चौधरी जूनियर गोविंदा की बेहतर प्रस्तुति होगी। मेले में आकर्षण का केंद्र झूला चकरी मिंकी माउस के साथ ही मनिहारी मार्केट बर्तन दुकान होटल आदि दुकानें आएगी इसी क्रम में मेले में सभी प्रकार की कानून व्यवस्था बनी रहे एवं मेला प्रांगण में नियमित साफ सफाई लाइट व्यवस्था रहेगी। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा एवं पूरे मार्ग में लाइट व्यवस्था वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि की जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने बताया कि मेला प्रारंभ हो इससे पहले महादेव तालाब मेला प्रांगण की समुचित साफ सफाई करवाई जाएगी एवं मेले में आने वाले पूरे मार्ग की साफ सफाई एवं अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को हटाए जाने के लिए भी पुलिस विभाग को सूचित किया गया एवं पूरे मार्ग में लाइट व्यवस्था मेले में आने वाले किसी भी दर्शनार्थीयों, व्यापारीयों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसकी पूरी कोशिश नगर परिषद द्वारा की जाएगी पूरे मार्ग में प्रकाश व्यवस्था की जा रही है।मेला अधिकारी गोपाल मोर ने बताया कि इस बार मेले के लिए पर्याप्त जगह होने से मेला प्रांगण तालाब परिसर में प्लांट काटने हेतु लाइनिंग की जा रही है एवं मेला प्रांगण की साफ सफाई के साथ ही इस बार प्लांट का वितरण दिनांक 4 व 5 मार्च को किया जाएगा जो कार्यालीन समय 11:00 बजे से होगा जिसमें प्रथम दिवस 4 मार्च को मनिहारी व अन्य दुकानें अलाट होगी वहीं 5 मार्च को बर्तन पलंग पेटी आदि के प्लांट काटे जाएंगे इसी प्रकार झूले चकरी वाले को एक लाइन में बिठाकर सुव्यस्थित मेला लगाया जाएगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार एवं थाना प्रभारी जयदीप राठौर ने बताया कि मेले में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा आमजन को ना हो व घटना दुर्घटना आदि से बचने के लिए पुलिस प्रसारण की माकुम व्यवस्था रहेगी।नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा ने नगर एवं क्षैत्र की जनता व व्यापारीयों से मेले में पहुंच कर मेले को भव्यता देने की अपील की।