Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मुकेश राठौर) मनासा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा की स्वयंसेविका एवं आगाज इंटर्न माया गुर्जर मेहंदी के माध्यम से बच्चों के हाथों पर बाल हिंसा को समाप्त करने के संदर्भ में हाथों पर मेहंदी के माध्यम से स्लोगन लिख रही है एवं गांव में संगोष्ठी आयोजित कर रही है ताकि लोग बोल हिंसा के प्रति जागरूक हो सके और बाल हिंसा मुक्त समाज का निर्माण हो सके। इनके इस कार्य पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम. एल. धाकड, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल ने किए गए कार्यों की सरहाना एवं प्रशंसा की।