Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) रविवार देर शाम 6:00 बजे करीब ग्राम हतुनिया में गांव के पास खेतों से ग्रामीणों ने एक विशालकाय मगरमच्छ को पकड़ा और रस्सियों से उसका मुंह और पैर बांधकर लकड़ी के सहारे उठाकर सड़क किनारे तक लेकर पहुंचे इसके बाद वन विभाग को सूचना दी । सूचना पर मनासा वन विभाग रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और मगरमच्छ को को पिंजरे में लिया ।ग्रामीणों ने बताया की गांव के समीप स्थित तालाब में चार से पांच मगरमच्छ है । लेकिन तालाब में पानी सूखने की वजह से मगरमच्छ तालाब से निकलकर खेत में जा पहुंचा ,देर शाम जब ग्रामीणों ने मगरमच्छ को खेत में देखा तो उसे रस्सियों से पड़कर लकड़ी से बांध वन विभाग को सूचना दी वन विभाग ने मौके पर पहुंच सुरक्षित मगरमच्छ का को पिंजरे में लिया और गांधी सागर जलाशय में सुरक्षित छोड़ा ग्राम हतुनिया में तालाब से निकलकर खेत में पहुंचा मगरमच्छ ग्रामीणों ने रस्सियों के सहारे पकड़ा वन विभाग रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच पिंजरे में लिया