logo

प्रतापगढ़ थाना रठांजना द्वारा अवैध अफीम डोडाचुरा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही बंद बॉडी पिकअप में

Neemuchhulchal ✍️✍️ रिपोर्टर अनिल जटिया अवैध अफीम डोडाचुरा के 22 प्लास्टिक के कटटे जब्त अवैध अफीम डोडा चुरा परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकअप को जब्त कर दो अभियुक्तत गिरफ्तार जब्तशुदा अफिम डोडाचुरा की अनुमानित कीमत करीब 50,000,00 लाख रूपये प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक कुन्दन कवरिया द्वारा पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशानुसार 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द मीणा श्योराजमल मीणा वृत्ताधिकारी प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में दीपक कुमार उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना रठांजना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध अफीम डोडाचुरा व परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकअप को जब्त कर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया घटना का विवरण:- दिनांक 25.02.2024 की रात्रि को थानाधिकारी दीपक कुमार उनि मय जाप्ता सर्कल गस्त हेतु थाने से रवाना हो मौजा रठांजना रतनीयाखेडी करते मोजा पानमोडी की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में सामने से एक पिकअप जिसकी एक लाईट जल रही थी आती दिखाई दी जो सामने से पुलिस वाहन को आते देखकर चालक कुछ दुरी पहले ही पिकअप को वापस घुमाने का प्रयास करने लगा जिस पर थानाधिकारी दीपक कुमार मय जाप्ता ने घेरा देकर पकडा तो चालक ने अपना नाम प्रेमशंकर पिता रामलाल कुमावत उम्र 34 साल निवासी कुणी थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ व उसके साथ पिकअप मे बेठे व्यक्ति ने अपना नाम दशरथदास पिता अम्बादास वैरागी उम्र 32 साल निवासी कटकडी थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ होना बताया जिनके कब्जे से 22 अलग- अलग कटटो में कुल 350 किलो अफीम डोडाचूरा मीला जिसको जरिये फर्द जब्त किया गया। उक्त अवैध अफीम डोडाचुरा व वाहन को नियमानुसार जब्त किया जाकर अभियुक्त प्रेमशंकर पिता रामलाल कुमावत व दशरथदास पिता अम्बादास वैरागी को नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Top