logo

भ्रष्टाचार में लिप्त होती पंचायते नहीं हो रहा है पंचायतो में वास्तविक विकास

Neemuchhulchal ✍️✍️ ( दशरथ माली की रिपोर्ट) ग्राम पंचायत अरनिया ढाणी। तहसील रामपुरा। जिला नीमच। मध्य प्रदेश। ग्राम पंचायत अरनिया ढाणी में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कोई विकास नहीं है जिससे आम जनता को लाभ पहुंच रहा हो।पूरी पंचायत के तीनों गांव में भ्रष्टाचार के सिवाय और कुछ नहीं दिखाई देता है। जिसमें स्टाफ डेम, तालाब। ऐसी जगह बना दिए गए हैं जहां पर पानी का नामो निशान नहीं और ना ही उससे आम जनता को इसका लाभ पहुंचता हो पंचायत द्वारा स्टाफ डैम के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसका सीधा असर सरकारी खजाने पर पड़ रहा है। इसमें नीचे से ऊपर तक सभी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं। तब जाकर ऐसे निर्माण और विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेट चढ़ते हैं। बाउंड्री वॉल, आंगनबाड़ी केंद्र, यहां तक की सार्वजनिक शौचालय जो पिछले 3 सालों से अभी तक पूरा नहीं हुआ है और पीने के पानी की टंकियां जो पूरी तरह जर जर हो चुकी है वह भी रिपेयरिंग के नाम पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। पीने के पानी की टंकी जो ऊपर से आज भी खुली पड़ी है। जिससे जहरीले जानवरो के पानी के भीतर गिरने का खतरा रहता है। उसके बावजूद भी पंचायत अनदेखा कर रही हैं। और आम जनता परेशान हो रही हैं। मीडिया द्वारा कई बार समाचार प्रकाशन करने के बावजूद कोई अधिकारी इस और ध्यान नहीं देते हैं आखिर भ्रष्टाचार कब रुकेगा । देखिए तरह से अरनिया ढाणी की आम जनता अपना दर्द बयां कर रही हैं। सुनते हैं उनकी जुबानी

Top