logo

कराडिया मे गोस्वामी समाज की बैठक सम्पन्न

Neemuchhulchal ✍️✍️ (दौलतराम मेघवाल की रिपोर्ट) नीमच। आध्य गुरु शंकराचार्य जयंती 12 मई 24 को मनाये जाने की जिला समिति की बैठक में लिए निर्णय के पालन मे गोस्वामी समाज मंडल कराडिया महाराज की बैठक बालाजी मंदिर कराडिया मे सम्पन्न हुई । भगवान दत्तात्रेय के चित्र पर पूजन अर्चन एवं हनुमान चालीसा के साथ बैठक प्रारंभ हुई । प्रारंभ में उपस्थित बंधुओं द्वारा परिचय दिया गया । आध्य गुरु शिवावतार शंकराचार्य जी की जयंती पर क्षैत्र मे कक्षा 10,12 ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएशन मे पिछले सत्र व इस सत्र में 60% व अधिक अंक प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को सम्मानित करने एवं 18 वर्ष बालिका व 21 वर्ष के विवाह योग्य बालक बालिकाओं का परिचय सम्मेलन की प्रविष्ट के प्रमुख जिला सचिव समरथ गिरि गोस्वामी कडीखुर्द व सदस्य जीवन गिरि कुचडौद,पुष्प गिरि निम्बाहेड़ा, कैलाश गिरि छोटीसादड़ी, श्याम गिरि नीमच को अधिकृत किया गया । सभी बंधु उक्त समिति को अपने डाटा 20 अप्रैल तक भेज सकते है । साथ ही आयोजन स्थल को लेकर समिति का गठन किया गया जो लक्ष्य अनुसार व्यवस्था के मध्येनजर नीमच व छोटीसादड़ी कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर आगामी बैठक में जानकारी उपलब्ध करवायेगे । इस समिति में तेजू पुरी बमोरी, महेश गिरि कराडिया, शौकीन गिरि बघाना,जितेन्द्र गिरि कुचडौद व विनोद गिरि दारू को लिया गया । बैठक को राष्ट्रीय सचिव रमेश भारती मोरवन, जिलाध्यक्ष जगदीश वन ऊंचेड,जिला सचिव समरथ गिरि कडीखुर्द ने संबोधित किया । मंडल से आये सभी स्वजातीय बंधुओं ने जयंती को लेकर अपने विचार व्यक्त किए । जिला समिति से शिवनारायण गिरि ऊंचेड, मंगल गिरि बावडा, युवा अध्यक्ष हितेश गिरि विशेष रूप से उपस्थित हुए। आयोजन के लिए पूर्व जिला समिति की बैठक में की गई घोषनाओ के साथ मोहन गिरि कराडिया द्वारा 21000/ विनोद गिरि कोमल गिरि दारू 11000/ राजू गिरि कराडिया 5100/ प्रेम पुरी बमोरी एक क्विटल गेहूँ एक डिब्बा तेल, विष्णु पुरी बमोरी 11000/ केदार गिरि बोरखेड़ी ढाई क्विटल गेहूँ,श्रीमती अंबुबाई माधु गिरि कराडिया एक शक्कर कट्टा,राम गिरि कराडिया 5000/ राधेश्याम गिरि बघाना एक तेल का डिब्बा, गोपाल गिरि कराडिया 5100/ बालू गिरि दारू 2500/ घोषणा की गई । बैठक का सफल संचालन मंडल अध्यक्ष महेश गिरि कराडिया द्वारा किया गया । आभार श्याम गिरि अध्यापक नीमच द्वारा व्यक्त किया । आगामी बैठक दिनांक 17 मार्च को गांव दारू मे रखी गई हैं । जिसमें आयोजन की रूपरेखा व विभिन्न समितियों का गठन किया जायेगा । अंत मे सहभोज के साथ बैठक का समापन किया गया ।

Top