Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर अनिल जटिया ) प्रतापगढ़ भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला सयोजक गोविंद मेघवाल ने मिडिया को बताया की जिसमे बारा जिले की घटना बहन हेमलता बैरवा को नोकरी से बर्खास्त कर दिया गया हे उसके लिए पुनः बहिन को पद स्थापित किया जाए वरना भीम आर्मी पूरे राजस्थान में महा आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी व ज्ञापन देते हुए भीम आर्मी जिला संयोजक गोविंद मेघवाल जिला सह संयोजक दिलीप रैदास भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन जिला प्रभारी देवेंद्र मेघवाल मीडिया प्रभारी देवीलाल रैदास नागेश्वर मेघवाल चिमन मेघवाल आईटी सेल सूरज मेघवाल राहुल मालवीय आदि उपस्थित रहे ओर ज्ञापन सौंपा