logo

आज घर परिवार संघ समाज में अशांति क्यों है --आचार्य श्री रामेश

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के हुकमेश संघ के नवम् पटधर आचार्य भंगवत 1008 श्री रामलाल जी मसा के मुखारविंद से निंकुम स्थानक भवन में बड़ी दिक्षा आयोजित हुई उक्त अवसर पर उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी मसा,संत, सतिया जी की उपस्थिति के साथ ही अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी व कई संघों के श्रावक श्राविका की उपस्थिति रहीं उक्त अवसर पर निंकुम श्री संघ के अहोभाग्य से कार्यक्रम में आचार्य भगवंत उपाध्याय प्रवर व संत, सतिया जी के दर्शनों व धर्म आराधना के साथ दीक्षा प्रंसग का लाभ मिला। प्रवचनों के दौरान 25 फरवरी रविवार को निकुम्भ की महती जनसभा में आचार्य श्री रामेश के मुखार बिंद से तीन विशेष प्रसंग आए,पहला आज घर परिवार, संघ समाज में अशांति क्यों है। इसके पीछे का मूल कारण स्वार्थ है, व्यक्ति जितना स्वार्थ से दूर रहेगा उतना ही घर परिवार, संघ समाज में शांति रहेगी। दूसरा यह कि अभी तक नाना गुरु को कितनो ने देखा ओर कितनो ने दर्शन किए, आप फरमाया कि देखना मतलब शरीर को देखना और दर्शन करना नहीं यहां पर आपके गुणों को आत्मसात कर दिव्य दर्शन करना। तीसरा प्रसंग यह आया कि अपने स्वार्थ के चलते सम्पति के बंटवारे को लेकर कोर्ट में नही जाना। आचार्य श्री रामेश के प्रवचन सुनने के लिए उमड़े जन सैलाब से निंकुम का समता भवन भी छोटा पड़ गया।

Top