logo

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PMSYM) में 100 दिवसीय कार्ययोजना में प्रतापगढ जिला बना सिरमोर

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर अनिल जटिया ) राजस्थान सरकार द्वारा संचालित 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PMSYM) में श्रम विभाग द्वारा जिला प्रतापगढ को 811 पंजीयन का लक्ष्य दिया गया था जिसे श्रम विभाग कार्यालय प्रतापगढ द्वारा 61 दिवसों में ही आवंटित लक्ष्य की 100 प्रतिशत प्राप्ति कर ली गई है जिले द्वारा मानरेगा मेटों आशावर्कर्स आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का पंजीयन करवाकर तथा जिले में 20 से अधिक केम्पों का आयोजन करके उक्त लक्ष्य को प्राप्त किया गया है उक्त योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के असंगठित क्षैत्र के मजदूर पात्र हैं इन्हे 60 वर्ष की आयु के बाद न्यूनतम 3000/- रूपये मासिक पेंशन प्राप्त होगी। योजना के लिये श्रमिक आधार कार्ड बैंक खाते की काॅपी और ओटीपी वाला मोबाईल नम्बर लेकर नजदीकी ई-मित्र/ सीएससी केन्द्र से पंजीयन करवा सकते हैं VERSION:- माननीय जिला कलेक्टर महोदया प्रतापगढ के सतत मार्गदर्शन एवं प्रभावी निर्देशन में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करके सीएससी सेंटर्स के माध्यम से उक्त लक्ष्य की पूर्ण प्राप्ति सुनिश्चित हो पाई है असंगठित क्षैत्र के मजदूरों से अपील है कि आप सभी भी ई-श्रम कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PMSYM) में अधिक से अधिक पंजीयन सुश्चित करें ताकि आप सबको सरकार द्वारा समय-समय पर संचालित सामाजिक सुरक्षा की योजना का लाभ मिल सके कुलदीप सिंह शक्तावत श्रम कल्याण अधिकारी प्रतापगढ

Top