Neemuchhulchal ✍️✍️ ( दशरथ माली की रिपोर्ट) कुकड़ेश्वर किसान राजेंद्र पटेल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के गृह नगर में बहुत लंबे समय से चली आ रही बाईपास बनाने की समस्या कहीं बार बाईपास बनाने का सर्वे हुआ लेकिन अभी तक नहीं बन पाया बाईपास आखिरकार कुकड़ेश्वर नगर को कब मिलेगा बाईपास की समस्या से निजात कुकड़ेश्वर नगर के किसान राजेंद्र पटेल ने सभी किसानों की ओर से मांग की है कि दातां का मार में आने जाने वाले सभी किसानों के साथ बाईपास एवं दातां का मार्ग बनाने की समस्या से निजात पाने के लिए कहीं बार सांसद विधायक नगर परिषद अध्यक्ष महोदय एवं कलेक्टर महोदय सभी जगह कहीं बाहर आवेदन दिए लेकिन ना तो मार का मार्ग का रोड बना ना बाईपास बना हम सभी किसान क्षेत्रीय विधायक एवं क्षेत्रीय सांसद महोदय से निवेदन करते हैं कि आप बायपास रोड कुकड़ेश्वर थाने के सामने से गेंदा के कुएं का मार्ग से होते हुए आमद रोड इंदिरा कॉलोनी रोड से जोड़े जिससे दातांका मार्ग में जाने आने वाले किसानों को पुलिया बनने से यहां परेशानी नहीं होगी अतः हम सभी किसान राजू पटेल के साथ हम सभी किसान क्षेत्रीय विधायक महोदय से मांग करते हैं कि इस बाईपास एवं मार का रोड को जल्द से जल्द बनाने की कृपा करें