logo

ब्रेकिंग न्यूज भाजपा युवा नेता विकास नामदेव को अज्ञात युवकों ने पिस्टल तान किया भारी हमला

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर दशरथ माली) भाजपा युवा नेता विकास नामदेव को अज्ञात युवकों ने रास्ता रोका जब विकास नामदेव की गाड़ी रुकी तो हमलावरों ने पिस्टल तान दी विकास नामदेव ने तत्काल घटना की भापते हुए गाड़ी भगा ले गये बताया गया अवैध पिस्टलो वाले इन गुण्डों को पिछले दिनों हुए चौपड़ा चौराहे विकास नामदेव से विवाद होने के कारण इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई इस घटना में किसी नामचीन परिवार का हाथ होना बताया गया केंट पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं

Top