logo

नौरोजाबाद की जगह मां ज्वाला धाम रेलवे स्टेशन नाम करने की उठी मांग

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) नरेन्द्र मोदी विचार मंच के बैनर तले नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन में रेल ठहराव हेतु सौंपा गया ज्ञापन नौरोजाबाद स्टेशन में पूर्व की तरह ट्रेनों का ठहराव हो ( प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री से मुख्य राष्ट्रीय महासचिव ने की मांग ) नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन में पूर्व की तरह ट्रेनों का ठहराव की मांग नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सूरज ब्रम्हे एवं राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मण प्रसाद तिवारी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री भारत सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन। श्री ब्रम्हे ने बताया कि उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन में कोविड काल के समय से मह्त्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव रेल्वे रोक दिया गया है। किन्तु कोविड समाप्त होने के बाद भी रेल्वे बोर्ड द्वारा नौरोजाबाद में जो ट्रेन रेल्वे स्टेशन में रुकती थी उन ट्रेनों ट्रेनों के ठहराव के आदेश जारी नही किया गए हैं। जिसके कारण नौरोजाबाद से ट्रेनों में आने जाने वाले छात्र-छात्रों, दैनिक मजदूरों, व्यापरियों, अधिवक्ताओं तथा शासकीय काम से आने जाने वाले कर्माचारियों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नौरोजाबाद से रेल्वे स्टेशन से लगभग सौ गाँव के लोगों का आवागमन होता है। किन्तु ट्रेन नही रुकने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जिसकी शिकायत आज़ हजारों की संख्या में नौरोजाबाद एवं ग्रामीण जनता तथा जनप्रतिनिधियों ने अनेकों बार रेल मंत्रालय एवं सम्बन्धित अधिकारियों को किया है। परन्तु अभी तक समस्या का समाधान नही हो पाया है। जबकि नौरोजाबाद में SECL का जोहिला एरिया का मुख्यालय और कोयला की तीन भूमिगत और एक कंचनपुर ओपन कास्ट माइंस है जिसके कारण यहाँ देश के कोने - कोने के लोग निवास करते है जिससे इनका आना - जाना बना रहता है। साथ ही नौरोजाबाद से कोयले का डिस्पैच यार्ड भी है जिससे रेल्वे को प्रतिवर्ष करोड़ों-अरबों की आय होती है। और नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर प्रसिद्ध माँ ज्वाला ऊचेहरा वाली देवी का भव्य मन्दिर है जहाँ दर्शन करने हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। किन्तु ट्रेनों का रुकना बन्द होने से सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नौरोजाबाद निवासियों एवं ग्रामीणों के द्वारा अनेकों बार पत्र के माध्यम से निवेदन करने के बाद भी अभी तक नौरोजाबाद में ट्रेनों के नही रुकने से नौरोजाबाद एवं ग्रामीण जनता आक्रोशित होकर दिनांक 28 फरवरी 2024 को नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन में ट्रेन रोको आन्दोलन करने को बाध्य हैं। नरेंद्र मोदी विचार मंच के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव सूरज ब्रम्हे एवं राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मण प्रसाद तिवारी ने रेलमंत्री भारत सरकार से मांग की है कि जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुवे नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन में पूर्व की तरह सभी ट्रेनों को रोकने के आदेश जारी किए जाएं एवम नौरोजाबद नाम को बदलकर मां ज्वाला धाम रेल्वे स्टेशन किया जाय। ए हमारा तीसरा ज्ञापन है और इस ज्ञापन से अगर रेल प्रशासन की नींद नहीं खुली तो आने वाले पांच दिनों बाद भूख हड़ताल किया जायेगा।

Top