Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) गांव पंचायत कंजार्डा के जैन समाज के हंसमुख मिलन सार सेवाभावी धर्म निष्ठ समाज सेवा में अग्रणी श्री अमोलकचंद जी मेहता स्वस्थ हालत में चलते फिरते आपने 90 वर्ष की आयु पुरी कर चल बसे आपके निधन का समाचार जैसे ही गांव में फैला गांव में शोक की लहर छा गई आपकी अंतिम यात्रा मेहता निवास से निकाली गई जिसमें नगर के कई समाजसेवी, वरिष्ठ जन, जन प्रतिनिधि,राजनेता व पत्रकार और समाज जनों ने शव यात्रा में शामिल होकर अंतिम विदाई दी मुक्तिधाम पर आपकी चिंता को मुखाग्नि विधि विधान पूर्वक आपके जेष्ठ पुत्र विमल मेहता, विजय मेहता,राजेंद्र मेहता, यशवंत मेहता, पौत्र लविश मेहता एवं परिवार जनों ने दी उक्त अवसर पर कई समाज सेवियों ने शोक संवेदना व्यक्त कर आपके जीवन पर प्रकाश डाला आप धर्मनिष्ठ होकर सेवाभावी एवं हसमुख मिजाज के धनी होकर सबसे मिलनसार रखते हुए धर्म कार्य एवं समाज सेवा में हमेशा लगे रहते थे आपके चले जाने से आपकी क्षतिपूर्ति होना असंभव है। आपकी शव यात्रा में कंजार्डा, कुकडेश्वर,नीमच, रामपुरा,जावी,रायपुर, भवानी मंडी,मनासा,बेगु, इन्दौर आदि जगहों से समाज जन, परिवार, रिस्तेदारो ने अंतिम विदाई दी