logo

ग्रामीण जन पानी को तरसते हुए गांव के हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हे

Neemuchhulchal ✍️✍️ ( दशरथ माली की रिपोर्ट) चचोर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश मनासा तहसील विकास के नाम पर देश दुनिया में अपना परचम लहरा रही है वहीं ग्राम पंचायत चचोर विकास के नाम पर भ्रष्टाचार की ओर अग्रसर हैं। क्योंकि पंचायत में जो घोटाले होते हैं इसकी शुरुआत रोजगार सहायक के यहां से शुरू होकर यहीं पर खत्म हो जाती हैं और सरपंच सचिव को इसकी खबर तक नहीं लगती हैं । और इस किरदार का पंचायत में कोई खास महत्व नहीं रहता है। फिर भी यह किरदार दिन पर दिन अपनी तरक्की करता जा रहा है और गांव विकास के नाम पर खंडहर की ओर जा रहे हैं। और विकास कहीं दिखाई नहीं देता है। पेयजल योजना के अंतर्गत एक करोड़ से ज्यादा की पाइपलाइन डालने के बावजूद भी जनता परेशान है।आम जनता को पीने के पानी के लिए कुएं से पानी लाना पड़ रहा है। संघर्ष करना पड़ रहा है। क्योंकि ग्रामीण जन नासिर का कहना है कि 5 साल से हमें पानी नहीं आ रहा है और हमारी ना तो सरपंच सुन रहे हैं ना सचिव आखिर क्या हम इस गांव के निवासी नहीं है क्यों हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। सरपंच वोट बैंक की राजनीति करते हैं । सरपंच सचिव से डरते हैं। गांव में नासिर जैसे कई किरदार हैं।पर खुलकर सामने नहीं आते हैं।बात करते हैं नासिर मोहम्मद से क्या कुछ कहते हैं

Top