Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) बिरासिनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पाली व युवा टीम के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 12 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान उमरिया-रक्तदान महादान के संकल्प को सकार करते हुए युवा टीम उमरिया हमेशा जरूरतमंदों लोगों को रक्त की। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल ही उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर रहती है। इसी क्रम में बिरासिनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट बिरसिंहपुर पाली व युवा टीम उमरिया के द्वारा जिला चिकित्सालय उमारिया के ब्लड बैंक के प्रभारी की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर कुल 12 रक्तदाताओं ने जागरूकता तथा सकारात्मकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदान शिविर में पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, बिरासनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट संस्थापक पवन सम्भर,शिक्षक विजय महोबिया,दीपांशु अग्रवाल, रत्नाकर सिंह,पत्रकार सोहन लाल बर्मन की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी व इंस्टिट्यूट संस्थापक पवन सम्भर ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं। रक्तदाता हिमांशु तिवारी ने आम लोगों से अपील की के निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। आवश्यकता पड़ने पर उमरिया अस्पताल ब्लड बैंक से ब्लड प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन इसके अनुपात में यहां ब्लड डोनेट भी करें और लोगों को इसके लिए प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए। क्योंकि एक व्यक्ति के एक यूनिट रक्तदान की वजह से किसी तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है, उसे जीवन दान दिया जा सकता है। रक्तदान महत्ता को समझें और बेझिझक रक्तदान करें। रक्तदान से ज्यादा अनमोल योगदान कुछ और नहीं हो सकता, क्योंकि यह मानव जीवन की रक्षा करता है। रक्तदान न सिर्फ दूसरों की जिंदगी बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायी माना गया है। इससे जुड़ी भ्रांतियों को मिटाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना जरूरी है।रक्तदान शिविर के दौरान ब्लड बैंक प्रभारी वीरेंद्र शर्मा,विनीत साहू,अंजली दर्दवंशी, सुरेश केवट, रक्तदाता हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,माया सिंह,सौरव पांडेय, रोशनी अग्रवाल, साक्षी बशानी, पूनम,अनामिका सोनी,बृजेश मांझी, राहुल सिंह,मिथलेश गुप्ता व सभी रक्तदाता उपस्थित रहे।रक्तदाताओं ने रक्तदान से दूसरों की जिंदगी बचाने का संदेश दिया। कई लोग पहली बार रक्तदान के लिए पहुंचे तो कुछ स्वैच्छिक तौर पर आए। रक्तदान के लिए रक्तदाताओं के जोश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें रक्तदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। रक्तदान शिविर के समापन में उपस्थित अतिथियों के द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।